समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- मोहिउद्दीननगर। एसएचसी परिसर में शनिवार को आशा व आशा फैसिलेटरों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अनुपमा रानी एवं सचिव चंदा कुमारी ने किया। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्र्ता मौजूद रहीं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगें सरकार के सामने रखीं। धरना में अनिता कुमारी, मंजु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, द्रौपदी देवी, रीता कुमारी, माही कुमारी, सरिता कुमारी, सुधा कुमारी और मंजु देवी सहित अन्य आशा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...