वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के मिसिरपुर स्थित सीएचसी में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के बाद गुरुवार देर रात पहला सिजेरियन प्रसव संपन्न कराया गया। खुशीपुर निवासी आशा यादव को सीएचसी मिसिरपुर में भर्ती कराया गया था। प्रसव के समय जटिलता के कारण गर्भस्थ शिशु की धड़कने कम होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल सिजेरियन प्रसव के निर्देश दिए। आशा ने ऑपरेशन के बाद बच्ची को जन्म दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज गुप्ता ने बच्ची का परीक्षण किया, वह पूरी तरह से स्वस्थ है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामबली सिंह ने कहा कि सिजेरियन प्रसव की सेवा शुरू होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...