चाईबासा, अगस्त 10 -- मझगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव परिसर में जिला परिषद लंकेश्वर तामसोय, प्रभारी डाक्टर सनातन चातार व मलेरिया टेक्निकल सुपवाइजर राकेश कुमार द्वारा एमडीए आईडीएकी दवा खिलाकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगो से जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है। वहीं, प्रभारी डाक्टर चातार ने कहा कि 16 दिवसीय इस अभियान के पहले दिन 10 अगस्त को प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के निर्धारित बूथों पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है। 11 से 25 अगस्त तक अभियान के दौरान टीम डोर- टू डोर भ्रमण कर लोगों को खिलायेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। इसके लिए रोड मैप को तैयार किया गया है...