झांसी, नवम्बर 6 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का इलाज कराने आए ग्रामीण को दबंगों ने लात-घूसों से पीट दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने चेन, मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सात के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मोहल्ला नदीपार कटरा नई बस्ती निवासी हरीमोहन बेटा सुनील कुमार बीती 24 अक्टूबर की रात एक घायल व्यक्ति का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर आए थे। उसी दौरान करीब 50 से 60 लोग अस्पताल में घुस आए और हरीमोहन व उनके साथियों सत्येन्द्र, आयुष और आनंद पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद सीएचसी में हड़कंप मच गया था। मरीज दहशत में आ गए। वहीं डॉक्टर व स्टॉ...