नैनीताल, सितम्बर 5 -- भवाली। सीएचसी भवाली में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलेगा। लंबे समय से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था। लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा था। बीमार बुजुर्ग और महिलाओं को इससे काफी परेशानी हो रही थी। नैनीताल मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद नगर के लोगों को सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ने पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी चिकित्साधिकार डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...