सहारनपुर, अप्रैल 10 -- बेहट स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आकस्मिक मरीजों को अविलंब अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक और नई एंबुलेंस मिली है, एंबुलेंस को चेयरमैन अब्दुल रहमान ने फीता काटकर रवाना किया। बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी एक नई एंबुलेंस दी गई है। बुधवार को सीएचसी बेहट में चेयरमैन अब्दुल रहमान व चिकित्साधिकारी बिजेंद्र कुमार तथा जिला प्रभारी सुधांशु सक्सेना व प्रोग्राम मैनेजर जयविंद्र सिंह ने एंबुलेंस का फीता काटकर और नारियल तोड़कर रवाना किया। इस दौरान सभी ने सरकार का धन्यवाद किया। डॉक्टर भावना, एंबुलेंस अधिकारी संजय कुमार, पायलट मोहम्मद साजिद, अमरजीत, अमित, अक्षय मलिक, सोनू कुमार, नानक चंद, उमेश कुमार, र...