लखीमपुरखीरी, जून 4 -- फरधान। सीएचसी फरधान के जन आरोग्य मंदिर की बेहतर कार्य शैली के चलते अवार्ड मिला है। लगातार दो बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त कर चुकी इस सीएचसी ने एक बार फिर कीर्तिमान बनाया है। अलग अलग बिंदुओं पर हुई समीक्षा में जन आरोग्य मंदिर अंबुपुर बहेरवा ने इंक्वास अवार्ड प्राप्त किया है। 2 मई को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के डा सतीश प्रजापति (गुजरात) एवम नीरल कुरुल कुजुर ट्यूटर (राची) द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा उपलब्ध कराई जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता, डॉक्यूमेंटेशन, साफ सफाई सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करने के बाद रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें सीएचसी को अवार्ड प्राप्त हुआ। इस संबंध में बात करने पर सीएचसी अधीक्षक डा अमित बाजपेई ने बताया कि समस्त स्टाफ के बेहतर काम करने का परिमाण इस अवॉर्ड के द्...