गिरडीह, सितम्बर 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सरकारी जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जमीन बिचौलियों के द्वारा सरकारी भूमि पर घेराबंदी कर उसका नामांतरण (म्यूटेशन) कराने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को लेकर गांडेय सीएचसी के प्रभारी अबु कासिफ हसन ने गांडेय अंचलाधिकारी मो हुसैन को आवेदन देकर नामांतरण में रोक लगाने और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। सीएचसी प्रभारी ने आवेदन की प्रतिलिपि हल्का कर्मचारी, थाना प्रभारी, बीडीओ, प्रमुख, विधायक गांडेय सहित सिविल सर्जन गिरिडीह और उपायुक्त गिरिडीह को दी है। आवेदन के माध्यम से सीएचसी प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली है कि पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सरकारी जमीन की घेराबंदी और नामांतरण का कार्य किया ज...