बागपत, सितम्बर 25 -- डॉक्टर के साथ मरीजों को उपचार में मदद करने वाले फार्मासिस्टों की सरकारी अस्पतालों में कमी बनी हुई है। कई सीएचसी और पीएचसी तो ऐसी है, जिन पर सप्ताह के अनुसार फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं, बगैर फार्मासिस्ट के एक अस्पताल तो क्या एक दवा की दुकान भी संचालित नहीं हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर साल 25 सितंबर को इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य दुनिया के सभी फार्मासिस्टों को धन्यवाद कर, उनके कार्यों को उजागर करना है। फार्मासिस्ट दिवस पर स्वस्थ विश्व निर्माण के एकजुट होने की नीव रखी गयी है, लेकिन फार्मासिस्ट की किल्लत के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो पाएगा। बागपत के सरकारी अस्पतालों फार्मासिस्ट के पद खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में रोजाना ...