बदायूं, नवम्बर 10 -- बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 महिलाओं ने नसबंदी कराने के लिए पंजीकरण कराया। टीम द्वारा 23 महिलाओं की नसबंदी की गई। चिकित्सा अधीक्षक डा.अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में आई सभी महिलाओं की पहले स्वास्थ्य जांच की गई, उसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से ऑपरेशन किए गए। महिला चिकित्सक डॉ क़ादरा सुल्ताना, अमर वर्मा, अरविंद, स्टाफ नर्स, मनीषा, दीपमाला, कुसुमलता, नीतू शर्मा आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...