सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- डुमरी कटसरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान एएनएम एवं आवश्यक कार्यकर्ताओं को अनमोल ऐप पर डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण से संबंध सभी सुचनायें अनमोल ऐप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिससे ससमय एवं पारदर्शी ढंग से योजनाओ का कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके।प्रभारी डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैम्प में बीएचएम संजय कुमार, लेखा प्रबंधक डा रौशन कुमार, युनिसेफ के बीसीएम शशिरंजन चौधरी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...