मुजफ्फर नगर, मई 31 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन करने के बाद सीएससी की चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने केंद्र से मिलने वाली सस्ती दवाई के बारे में जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि औषधि केंद्र खोले जाने से मरीज को सस्ती दवाएं मिलेगी। कुछ मरीज को बाहर से दवाई लेनी पड़ती थी जो महंगे दामों पर मिलती थी, लेकिन प्रधानमंत्री की इस योजना से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। जन औषधि केंद्र पर शुगर, किडनी, गैस के अलावा एंटीबायोटिक दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बताया गया कि सरकारी अस्पताल पर पहला जन औषधि केंद्र खोला गया है। सरकार की योजना सभी सीएससी केंदो पर इसी तरह से सस्ती दवाईयो के लिए जन औषधि केंद्र खोले जाने की योजना बनाई गई है। मौके पर डॉक्टर अवनीश कुमार, दिव...