संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की युवा सेवा समिति सेमरियावां ने प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराने व बढ़यामाफ़ी गांव तक की जर्ज़र सड़क का निर्माण कराने की मांग की। कहा काफी संख्या में सीएचसी पर मरीज आते हैं। यहां सुविधा न होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवा सेवा समिति के संयोजक रिज़वान मुनीर के नेतृत्व में अबूज़र चौधरी, ज़हीर अहमद एडवोकेट, अदील अहमद ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में प्रतिदिन 600 से 800 मरीज़ों की ओपीडी होती है। एफआरयू सीएचसी होने के बाद भी यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। सुविधा न होने से मरीजों का समय से सही इलाज नहीं हो...