औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। कासमा थाना क्षेत्र के ओड़ियाचक गांव निवासी गुंजन कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी कर अंदर चले गए थे। कुछ देर बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी की घटना कैमरे में कैद मिली। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही बाइक बरामद कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...