गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के परिसर में पब्लिक हेल्थ यूनिट के सामने एक सब मर्सिबल लगाया गया था। लेकिन बीते एक वर्ष से वह खराब हो गया है। जिसके चलते जब मरीज हेल्थ यूनिट में जांच कराने जाते हैं तब उन्हें वहां हाथ धोने का भी पानी नहीं मिलता है। मरीज और उनके तीमारदार सीएचसी गेट पर पानी के लिए जाने के लिए विवश होते हैं। मरीजों व तीमारदारों ने खराब पड़े समरसेबल को बनवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...