गाजीपुर, जुलाई 10 -- देवकली। स्थानीय सीएचसी परिसर में चिकित्सा प्रभारी डा. एसके सरोज ने आम का पेड़ लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरूवात की। इस अवसर पर डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सागौन, डा. अरविन्द कुमार ने शीशम, डा. अखिलेश कुमार ने नीम, दीलीप कुमार ने नीबू, चन्द्र शेखर यादव ने पीपल का पेड़ लगाया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. एसके सरोज ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी रखवाली करना चाहिए। यह एक पुनीत कार्य है, जो मानव जीवन के लिए आवश्यक है। एक तरफ पर्यावरण प्रदूषण रोकने में सहायक है, तो दूसरी तरफ इमारती लकड़ी व औषधि मिलती है। इस समय अनुकूल समय है, इसलिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार, डा. शादिया, फेकू सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...