उन्नाव, नवम्बर 1 -- सफीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार सुबह सरकारी दवाएं और सिरप अधजले पाए गए। इनमें कई दवाओं की एक्सपायरी जुलाई 2026 की थी। जिला स्तर की जांच टीम को तुरंत सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मामले की पड़ताल की। इसदौरान टीम कई अधजली दवाओं के नमूने जांच के लिए साथ लेकर गई है। सफीपुर सीएचसी परिसर के एक कोने में शनिवार सुबह आग लगी देखकर हडकंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां कूड़े के ढेर में जलती हुई सिरप, इंजेक्शन और गोलियों की स्ट्रिप देखकर अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों ने अधजली दवाओं को उठाकर देखा। जिसमें पता चला कि जलने वाली दवाएं केवल बेकार या एक्सपायर नहीं थीं, बल्कि उनमें विटामिन-डी टेबलेट्स, महिलाओं के उपयोग की औ...