पौड़ी, अप्रैल 7 -- जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कल्जीखाल में बीपीएचयू यमकेश्वर, खिर्सू, लक्ष्मणझूला में ट्रांजिट हॉस्टिल के साथ ही सीएचसी थलीसैंण को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए विकासखंड स्तर पर चिकित्सा इकाइयों के निर्माण के साथ ही उनके सूदृढ़ीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 42 बैड और कलालघाटी में 32 बैड वाली पीडियाट्रिक यूनिटों का निर्माण किया गया है। पौड़ी की मुख्यचिकित्साधिकारी डा.पारुल गोयल ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए रिखणीखाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) व मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 50 बैडेड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया गया है।...