देवघर, फरवरी 14 -- देवघर। निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा रांची डॉ.चंद्रकांत शाही द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा रांची ने मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना के तहत चल रहे सीएचसी जसीडीह में रंग रोगन, प्रसव कक्ष, ओटी एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चल रहे एमडीए 2025 कार्यक्रम का संपूर्ण जानकारी ली। इसके साथ ही एमडीए कार्यक्रम में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विश्वनाथ चौधरी को दिया। इस अवसर पर सीएचसी जसीडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक प्रकाश, आसिफ हुसैन, ओंकार तिवारी एवं बीपीएम शालिनी साहू सहित संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...