गंगापार, सितम्बर 15 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी जसरा में सोमवार को कुल 965 मरीजों ने अलग अलग डाक्टरों से ओपीडी कराई। जिसमें अधिकांश मरीज वायरल फीवर, सर्दी, जुखाम, बुखार, डायरिया, मियादी बुखार, स्किन इंफेक्शन के मरीज आ रहे हैं। सीएचसी जसरा के अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय ने बताया कि इस समय मौसम में भारी बदलाव हो रहा है। इसके कारण मरीजों की संख्या में लगातार मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। अस्पताल में मौसमी बुखार, सर्दी जुखाम, मियादी बुखार, स्किन के मरीज व संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों का प्रतिदिन अस्पताल में आना जाना बना हुआ है। अधीक्षक ने बताया कि बुखार होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर डाक्टर को दिखाएं। उन्होंने कहा कि वायरल फीवर के मरीजों को ठीक होने के लिए पांच से सात दिन लग रहे हैं। इसमें मरीजों को घबड़ाने क...