कौशाम्बी, मई 10 -- सीएचसी कौशाम्बी अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभाओं में छोटी-मोटी बीमारी का इलाज करने के लिए शासन द्वारा 27 आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। लेकिन इन केंद्रों से क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ केंद्रों में निर्माण के बाद आज तक सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की तैनाती ही नहीं हो सकी है तो आधा आधा दर्जन केंद्रों के सीएचओ मनमानी करते हुए केंद्र नहीं जा रहे हैं। इससे आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण व सीएचसी की तैनाती कर शासन भले ही करोड़ो रुपया पानी में बहा रहा है कि लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र की 57 ग्रामसभाओं में रहने वाली जनता को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए सीएचसी व मेडिकल कालेज का सफर न करना पड़े इसे लेकर शासन द्वारा 27 आयुष्मान केंद्र वर्ष...