पौड़ी, अक्टूबर 4 -- जिले की पाबौ और बीरोंखाल सीएचसी में महिला डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। दोनों ही अस्पताल इससे पहले पीपीपी मोड पर संचालित थे और बीते दिसंबर महीने में पीपीपी प्रबंधन से हटने के बाद स्वास्थ्य महकमे के पास वापस आए थे। पीपीपी मोड से हटते ही इन अस्पतालों से विशेषज्ञ चिकित्सक भी हट गए थे। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वापस आने के बाद हालत बहुत अधिक नहीं सुधर पाए और अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं। यहां अल्ट्रासाउंड मशीनें भी बंद पड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...