गोरखपुर, मई 31 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय सीएचसी को प्लेट मिलने के बाद एक्स-रे शुरू हो गया है। एक्स-रे शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है। भटहट सीएचसी पर प्रति दिन करीब दो से ढाई सौ मरीजों इलाज के लिए आते हैं। वहीं क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ से अधिक टीबी के सक्रिय मरीज हैं। प्रतिदिन सीएचसी पर टीबी समेत 15 से 20 मरीजों का एक्स-रे किया जाता था। मगर एक्स-रे प्लेट समाप्त होने के कारण सीने में दर्द के साथ ही टीबी के मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा रहा था। ऐसे में टीबी के मरीजों के इलाज में दिक्कतें हो रही थी। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल पर एक्स-रे प्लेट उपलब्ध हो गई हैं। मरीजों का एक्स-रे शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...