लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से चार दिसंबर तक चल रहा है। सीएमओ ने निर्देश दिया है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अभियान के तहत पांच-पांच लोगों की नसबंदी करना अनिवार्य होगा। सीएमओ की ओर से प्रत्येक सीएचसी को पांच नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, काकोरी में 29 महिलाओं ने नसबंदी करवाई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि काकोरी सीएचसी पर शुक्रवार को नियम सेवा दिवस या फिक्स्ड डे सर्विस (एफडीएस) आयोजित किया गया, जिसमें सर्जन डॉ. सुरेंद्र शाही के नेतृत्व में 29 महिलाओं की नसबंदी की गई। इससे पहले भी 14 नवंबर को एफडीएस आयोजित हुआ था, जिसमें 16 महिलाओं ने नसबंदी को अपनाया था। मिशन परिवार विकास के तहत नसबंदी की सेवा अपनाने वाली महि...