प्रयागराज, जुलाई 2 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनीपुर कोटवा में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने नवीन कोल्ड चेन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी, इमरजेंसी ड्यूटी, विद्युत वैकल्पिक व्यवस्था आदि खामियों को शीघ्र दूर किया जाएगा। बारिश के दिनों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ब्लॉक में कुल 55 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को बीसीजी, पोलियो, डीपीटी आदि टीकाकरण किया जाएगा। सीएचसी के नवीन कोल्ड चेन पर 12 किस्म की वैक्सीन का भंडारण होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार मौर्य, डॉ. विभव सहाय, डॉ. राकेश मिश्रा, बीपीएम सोमेन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...