उरई, नवम्बर 26 -- कोंच। सीएचसी कोंच में कोरोना काल में स्थापित किया गया आक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है। बुधवार को हिन्दुस्तान टीम ने पड़ताल की तो यहां के आक्सीजन कक्ष में भी ताला लगा मिला। वही कोरोना काल में बनाए गए कोरोना वार्ड में स्टाफ को अन्य पटलों में मर्ज कर दिया है। चिकित्साधीक्षक डा अनिल कुमार शाक्य बताते कि कोरोना का अभी कोई खतरा नहीं है। आक्सीजन प्लांट में आक्सीजन है जरूरत पड़ने पर पर्याप्त व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...