मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- राजगढ़, मिर्जापुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के शौचालय में शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे नवजात बालिका रोते हुए पाई गई। जिसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।नवजात शिशु स्वस्थ बताई जा रही है। चिकित्सक ने बालिका मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। राजगढ़ गांव निवासी राम सकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर स्वीपर का काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे अस्पताल के जनरल वार्ड में साफ सफाई कर रहे थे। तभी जनरल वार्ड के पास में स्थित शौचालय से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वार्ड की सफाई छोड़कर राम सकल शौचालय में जाकर देखा l तो शौचालय के प्याले में पड़ा नवजात शिशु रोता हुआ दिखाई दिया।स्वीपर ने भाग कर इसकी सूचना आकस्मिक ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सर्वेश ...