मधेपुरा, फरवरी 9 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन के बगल में स्थित जर्जर हालत में रहे शौचालय की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। पंचायत समिति मद से वर्षों पहले बनाए गए शौचालय की हालत जर्जर होने को लेकर लगातार कई बार प्रमुखता से हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित की गयी। इसके बाद सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार के निर्देश पर सीएचसी प्रशासन हरकत में आया और जर्जर शौचालय की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। शौचालय में दरवाजा लगा कर उसका रंग रोगन कर दिया गया और भवन की मरम्मत के साथ रंग रोगन भी करने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि वर्षों पहले निर्मित इस सार्वजानिक उपयोग वाले छह कमरे वाला महिला व पुरुष शौचालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और इसमें लगे हर कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गय...