बागेश्वर, दिसम्बर 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लंबे समय से विशेषज्ञ स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। कमी को दूर करने के लिए एक बार फिर ब्लॉक कांग्रेस मुखर हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्मय से डीएम को ज्ञापन भेजा है। इसमें अस्पताल की कमी को उजागर किया है। साथ ही जल्द समस्या के समाधान की भी मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुकवार को एसडीएम से मिले। उन्होंने डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि सीएचसी बैजनाथ में मानकानुसार सुविधा नहीं है। इस अस्पताल में जिले से लेकर गढ़वाल से मरीज आते हैं, लेकिन सुविधा के अभाव में वह निराश होकर हायर सेंटर रेफर होते हैं। अस्पताल में लम्बे समय से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे विशेषज्ञ नहीं है। इस कारण करीब एक लाख आबादी प्रभावित हो रही है। इस...