मोतिहारी, जून 19 -- मधुबन,निसं। मधुबन सएचसी के एसअीएस राजेश कुमार की गलैमर बाइक बुधवार को सीएचसी परिसर से चोरों ने चुरा ली है। वे सीएचसी परिसर में बाइक लगाकर अपने ड्यूटी कक्ष में चले गये थे। कुछ देर के बाद ड्यूटी कक्ष से बाहर आए हैं तो इनकी बाइक गायब थी। इस मामले में उन्होंने मधुबन थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे चकिया में डेरा लेकर रहते हैं व प्रतिदिन बाइक से सीएचसी में आकर अपनी ड्यूटी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...