सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- बोखड़ा। डीएम रिची पाण्डे ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोखड़ा का औचक निरीक्षण किया। करीब दो घंटे के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ.संतोष रंजन व बीएचएम दिलीप कुमार के बिना किसी कारण के अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने पीएचसी प्रभारी को फटकार लगायी। रोस्टर के साथ कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुपस्थित चिकित्सक का एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया। साथ ही बीएचएम को निलंबित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और उपस्थिति पंजी की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सेवाओं, दवा भंडारण, साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीका...