भभुआ, जून 18 -- चैनपुर थाने में आवेदन देने के दो बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी अब एसपी से मिलकर गुहार लगाने की बात कह रही घायल महिला (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रसोइया के साथ बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सिर फट जाने व खून बहने के कारण वह बेहोश हो गई। उसने इस आशय का आवेदन 16 जून को चैनपुर थाने में दिया है। लेकिन, पीड़िता का कहना है कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। घायल संगम कुमारी चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघरा गांव की रहने वाली है। उसने आवेदन में लिखा है कि उसका घर चैनपुर पीएससी के बगल में है। आवेदन के अनुसार, वह दोपहर में घर के पास में बैठी थी। इस दौरान भगवानपुर निवासी आकाश बिंद, गणेश बिंद एवं सोनू बिंद पहुंचकर खड़े हो गए। जब उसने पूछा कि यहां बिना किसी प्रयोजन के क्यों खड़े हो, इसपर लोगों ने मा...