हल्द्वानी, जून 12 -- कालाढूंगी। सीएचसी कालाढूंगी की बदहाली पर गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने सभासदों और व्यापारियों के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि सीएचसी में हमेशा ही डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े रहते हैं। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कालाढूंगी अस्पताल का मौजूदा स्टाफ करे भी तो क्या करे, जरूरी सुविधाओं के न होने से घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है। इस वजह से बहुत से घायल समय पर इलाज नहीं मिलने से दम तोड़ देते हैं। ज्ञापन में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था के साथ ही यहां हड्डी रोग एवं महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने व बाल रोग विशेषज्ञ को सप्ताह में तीन दिन बैठाने की मांग की। इस दौरान राकेश गोयल, वकील अहमद, भगवती जोशी, जनक उप्पल, दुर्गा देवी, सईद अहमद, ...