लखनऊ, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान फालोअप -मोहनलालगंज में प्रसूता की मौत मामले में जवाब तलब परिजनों को न्याय दिलाने के लिए भाकियू आई आगे -ड्यूटी पर तैनात रही दो स्टाफ नर्स पर गिरी गाज मोहनलालगंज। संवाददाता प्रसूता की मौत के मामले में मोहनलालगंज सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। महिला डॉक्टर से जवाब-तलब किया गया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात दो स्टाफ नर्स पर गाज गिरी। प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए भाकियू (धर्मेन्द्र गुट) ने पहल की है। सीएचसी व कस्बे में पीड़ित परिवारीजनों के प्रदर्शन की आशंका पर पुलिस दिन भर हलकान रही। राधा कृष्ण खेड़ा निवासी विनय कुमार ने पत्नी संजू को सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया था। जहां ऑपरेशन से बेटी हुई। दो दिन बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। महिला डॉक्टर ने प्रसूत...