गंगापार, सितम्बर 17 -- स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित कराने व स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सीएस गुप्ता के निर्देश पर आरकेएसके टीम के डॉ, राममूर्ति यादव के नेतृत्व में बुधवार को न्यू पीएचसी चिलबिला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अभियान में फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, शहंशाह आलम अंसारी, रत्नेश राय ऑप्टोमेट्रिस्ट, एएनएम मधु पटेल शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत 17, 20, 24 व 27 सितम्बर को नियमित टीकाकरण आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...