श्रावस्ती, दिसम्बर 13 -- इकौना, संवाददाता। फतेहपुर से आए जांच दल ने शनिवार को सीएचसी इकौना में स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। टीम ने सभी वार्डों का निरीक्षण किय और मरीजों ने जानकारी ली। मिली खामियों को जांच दल ने चिन्हित किया। जांच दल में शामिल जनपद फतेहपुर के डिप्टी सीएमओ डा. अमरेश जोशी व फतेहपुर जिले के जिला प्रोग्राम मैनेजर लालचंद गौतम शनिवार को सीएचसी इकौना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अब्दुल हन्नान के साथ सीएचसी के जनरल वार्ड, इमरजेंसी, जच्चा बच्चा वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी आदि का निरीक्षण कर मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान जनरल वार्ड में ग्लूकामीटर उपलब्ध नहीं मिला। मरीजों को नाश्ता व भोजन मिलने की जांनकारी लेने पर पता चला कि छह दिसम्बर से उन्हें नाश्ता व भोजन नहीं मिल रहा है। डिलीवरी के दौरान महि...