रांची, सितम्बर 27 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरुपमा नीलम लकड़ा ने इस शिविर के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और आम नागरिकों से रक्तदाताओं को प्रेरित करने और रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। मौके पर उन्होंने कहा कि आम लोगों की जान बचाने के लिए रक्त की कमी को पूरा करना है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह समाज के लिए अमूल्य योगदान है। नियमित रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की संभावना कम होती है। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्...