प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- अमरगढ़। सीएचसी अमरगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई। इस केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अब मरीजों को सस्तीदरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को विशेष लाभ मिलेगा। अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र व चिकित्सकों ने कहा कि जन औषधि केंद्र से ग्रामीण अंचल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...