बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- सिरौलीगौसपुर। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने महमूदाबाद पंचायत भवन पर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, आशा बहुओं और सीएचओ को एसआईआर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सोमवार को डॉ. सिंह मौलाबाद पंचायत भवन पहुंचे। उन्होंने वहां कार्यरत बीएलओ से एसआईआर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक ने कहा कि कार्य तेजी से चल रहा है और सभी को इसे और गति देनी चाहिए। उन्होंने डिजिटाइजेशन और मैपिंग का कार्य समय पर पूरा करने तथा किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। इसी क्रम में, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पांडे ने भी लालपुर और बिकौली बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने भी कई बूथों का दौरा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए।

हिं...