पीलीभीत, नवम्बर 23 -- बीसलपुर, संवाददाता। मौसम में बदलाव आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में भारी भीड़ लगी रही। वहीं इलाज न मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का आनन फानन में इलाज किया गया। जिसने पुत्र को जन्म दिया है। बीसलपुर में मौसम का बदलाव होने के बाद खासी, जुकाम, बुखार सहित तमाम तरह की बीमारियां फैलने से अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है। दवा लेने के लिए सुबह से शाम तक मरीज अस्पताल में जुटे रहे। वहीं दवा के अभाव में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला शारदा देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया और डिलीवरी के दौरान उसने पुत्र को जन्म दिया है। खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ ने अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधीक्षक आलमगीर ने बताया कि आज महिला का सीजर किया गया। जिसने पुत्र को जन्...