पीलीभीत, जून 21 -- चार धाम यात्रा से लौटे महंत की सांस फूलने के बाद सीएचसी में उपचार के दौरान अधीक्षक ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी। गुस्साए महंत ने आक्सीजन नली हटाकर अधीक्षक को खरीखोटी सुनाते हुए तहरीर दी है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब साधु संतों से लेकर आमजन में गुस्सा दिखा। एसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर के सुप्रसिद्ध खदनिया बाबा देवस्थल के महंत अरुण दास शुक्ला शनिवार को चार धाम यात्रा से लौटे हैं। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। आक्सीजन लेबल कम होने पर आक्सीजन लगाई। महंत का आरोप है कि कुछ देर बाद सीएचसी के अधीक्षक डा. आलमगीर उनके पास आये। इलाज कर रहे स्टाफ से जानकारी ली। आरोप है कि कहा कि यह धर्मशाला नहीं है जो जब चाहों मुंह उठाकर चले आते हो। महंत को अधीक्षक की बात नागवार लगी और ...