अररिया, फरवरी 18 -- चौसा, निज संवाददाता। सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभदेने के लिए भले ही लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन सरकार के अधिकारी और कर्मी के द्वारा सरकार की सारी सुविधाओं को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भले ही अस्पताल में लोगों को एक से दो दवाई देकर टाल दिया जा रहा हो लेकिन बची दवाई को विभाग को वापस नहीं कर दवाई को खुलेआम जलाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में देखा जा रहा है। जहां आपातकालीन कक्ष के पीछे बने स्वास्थ्य कर्मियों ने पुरानी आवास भवन के पीछे गड्ढे में खुलेआम दवाई को जला दिया है। जिसकी जानकारी कानों कान लोगों को मिली। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया और जल रहे दवाई का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया। हालांकि मीडिया कर्मियों के आने की भनक लगते ही आधे से अधिक अधजली दवाई को हट...