सोनभद्र, नवम्बर 30 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद सिंगरौली के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल जयंत खदान में सीएचपी में कार्य के दौरान करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना से प्रबन्धन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने श्रमिक अरविंद खरवार निवासी चकरिया, पोस्ट चुरकी, सिंगरौली, को नेहरू अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया। कंपनी प्रबंधन बगैर परिजनों को सूचना दिए शव को बैढ़न ट्रामा सेंटर ले गए जहां घंटो हंगामा के बाद एनसीएल प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधियों ने सीएचपी में कार्य कर रही मेसर्स एस.डी सिंह कंस्ट्रक्शन से नियमत: दिये जाने वाला मुआवजा राशि के एवज में मृतक की पत्नी पूजा देवी को 25 लाख का चेक के साथ एक लाख अंतिम संस्कार के लिए सहयोग राशि दिलाई । लिखित समझौता हुआ जिसके बाद आक्रोश सम...