बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- गढ़पुरा,एक संवाददाता। प्रखंड की सोनमा पंचायत की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रायः विलम्ब से खुलता है और जल्दी बंद हो जाता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की थी। ग्रामीणों की शिकायत सुनकर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निहाल फारूक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक आरोग्य मंदिर पर कार्य करने का आदेश है। उन्होंने व स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने जांच की तो 10:45 तक सीएचओ नीतू कुमारी अनुपस्थित थी। वहीं, पुनः संध्या 2:40 पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद पाया गया। उन्होंने बताया कि एएनएम निशा भारती के द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा था। सीएचओ की अनुपस्थिति को लेकर शोकॉज करते हु...