साहिबगंज, जुलाई 21 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो के अधीन जेटके कुम्हारजोरी पंचायत अर्न्तगत आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवपहाड़ में वर्षों से सीएचओ का पद खाली है। देवपहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़िया वाहुल्य केन्द्र हैं। इस केन्द्र के अर्न्तगत कुस्टांड़, कामोगोडा, सरायविंधा, टोक बास्को, बुंदा पहाड़ आदि पीजीटी गांवों के लोगों का स्वास्थ्य जांच बाधित है। सीएचओ नहीं रहने से इन गांवों के लोगों को आयुष्मान केन्द्र में ओपीडी सेवा नहीं मिल रही है। जेटके पंचायत की मुखिया धर्मी पहाड़िन ने देव पहाड़ स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ की पदस्थापना की मांग डीसी एवं सीएस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...