मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- मोरना में रविवार को केंद्रीय एम्बुलेंस सेना बल (सीएएसएफ) आपात सहायता संस्था की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों और संस्था से जुड़े सदस्यों को सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर सेवा कार्य करने के निर्देश दिए गये। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरिफ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय है। आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। सडक हादसों को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान व उच्च तकनीकी प्रबंध की आवश्यकता है। संस्था के सभी सदस्य दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएं तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने ...