लखनऊ, जून 28 -- नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार खेले गए लीग मुकाबलों में सीएएल पिंक, वायलेट और ब्ल्यू ने जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। पहले मुकाबले में सीएएल पिंक के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीएएल ऑलिव को दस विकेट से हराया। ऑलिव के 71 रन के लक्ष्य को पिंक ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। विजेता टीम से आकाश ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। गनेश पाल ने चार और अर्णव सिंह ने तीन विकेट लिये। दूसरे मुकाबले में सीएएल वायलेट ने सीएएल गोल्ड को 118 रनों के बड़े अंतर से हराया। वॉयलेट के 153 रन के जवाब में सीएएल गोल्ड की टीम 35 रनों के योग पर सिमट गई। विजेता टीम से जयम मौर्या ने नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली। फजील अहमद ने चार विकेट चटकाये। ...