लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। इंडिया ए टीम का हिस्सा बनने वाले आईपीएल स्टार विप्रज निगम सोमवार की शाम क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के कार्यालय पहुंचे, जहां सीएएल पदाधिकारियों के साथ स्कोरर ने भी उनका स्वागत किया। विप्रज के साथ ही उनके प्रशिक्षक सरवन नवाब भी मौजूद रहे। सीएएल के सचिव केएम खान ने विप्रज और उनके कोच को बधाई दी। इस मौके पर अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह, नईम चिश्ती, एसपी सिंह, सुभांश कुमार, विकास पाण्डेय, कमल कांत कनौजिया, कमर हुसैन, एम जेड हैदर, गुलाम मुस्तफा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विप्रज को बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने कहा कि हम लोगों को उम्मीद है कि विप्रज जल्द ही देश के लिए भी खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...