बरेली, जनवरी 17 -- बरेली। सीएआरआई ने अनुसूचित जाति के लिए विकास कार्य परियोजना के तहत बेहतर नतीजे देने वाले 40 किसानों को डीएपीएससी परियोजना के अंतर्गत 19 देसी नस्ल के 20 चूजे, 20 किलो दाना, टब एवं दाना-पानी के बर्तन दिये। यह इनाम भुता ब्लॉक के गांव भुईंयापुर मगरासा के किसानों को दिया गया। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार के ओएसडी एसके सिंह रहे। निदेशक डॉ जगबीर सिंह त्यागी ने बताया कि बैकयार्ड मुर्गी फार्मिंग कर के किसान कमाई कर सकते हैं। इस दौरान डॉ संदीप सरन और डॉ मतीन अंसारी ने ठंड के मौसम में मुर्गी के बच्चों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तकनीकी अधिकारी जयदीप अरोड़ा एवं अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...