बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को रेलवे कॉलोनी सेरसा मैदान में दो दिवसीय एआरएम कप इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच सीएंडडब्लू व आरपीएफ के बीच खेला गया। जहां आरपीएफ को सींएडडब्लू ने 5-0 गोल के अंतर से हराया। एसीएमएस बोकारो के डॉ एचकेपी सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था। जिनमें ऑपरेटिंग, आरपीएफ, इलेक्ट्रिक व सीएंडडब्लू के डिपार्टमेंटल टीम शामिल थी। मैच मैन ऑफ़ द सीरीज रामदास महतो को दिया गया। जिन्होंने पूरे मैच के दौरान 6 गोल दागे। फाइनल में मैन ऑफ द सीएंड डब्लू के कैप्टन पूरन मांझी को दिया गया। जिन्होंने फाइनल मैच में शानदार दो गोल किए। मौके पर एसीएमएस बोकारो के डॉ एचकेपी सिंह, सीएंड डब्लू डीएमई नव प्रदीप कुमार सिंह, ओसी ...